सीएम रेवंत के नेतृत्व में हम गारंटी लागू करेंगे: सोनिया गांधी

सीएम रेवंत के नेतृत्व में हम गारंटी लागू करेंगे: सोनिया गांधी
WhatsApp Channel Join Now
सीएम रेवंत के नेतृत्व में हम गारंटी लागू करेंगे: सोनिया गांधी


दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राज्य के तेलंगाना स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन शहीदों के बलिदान को याद किया जिन्होंने राज्य के लिए अपने प्राण त्याग कर दिए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में हम गारंटी लागू करेंगे।

सोनिया ने इस अवसर पर एक वीडियो संदेश जारी किया। यह वीडियो राज्य गठन समारोह के दौरान दिखाया गया था। 2004 में, हमने करिंगनार सभा में वादा किया था कि हम अलग तेलंगाना राज्य का सपना पूरा करेंगे। पिछले दस वर्षों में लोगों ने हमारी पार्टी के प्रति बहुत प्यार और स्नेह दिखाया है। हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए काम करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story