सरहदी जिले लखीमपुर खीरी के पोलियो बूथ पर 30 नेपाली बच्चों को भी पिलाई गई 'दो बूंद जिंदगी की'
लखीमपुर खीरी, 14 दिसंबर (हि.स.)। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पांच साल तक के बच्चों को 'दो बूंद जिंदगी की' पिलाई जा रही है। दस दिसंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से लगी नेपाल सीमा पर भी बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाई जा रही है।सीमा पर बने बूथ पर नेपाल के 30 बच्चों को भी पोलियो ड्राप पिलाई गई।
जिले में इस अभियान की मॉनिटरिंग जोनल सर्विलांस ऑफिसर डॉ. शैलेश परिहार और जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा कर रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर बनाए गए पोलियो बूथ का निरीक्षण किया। डॉ. वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 10 दिसंबर से हुई। इसके अगले दिन 11 दिसंबर से घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान भी शुरू हो गया था, जो 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान जिले में चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भारत-नेपाल सीमा पर भी एक बूथ बनाया है। इस बूथ पर नेपाल के 30 बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाई गई।
डॉ. वर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा के मैत्री संबंधों को ध्यान में रखते हुए पोलियो बूथ को संचालित किया जा रहा है और आने वाले सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जा रही है जिससे भारत की सीमा से लगने वाले नेपाल क्षेत्र के बच्चों को भी पोलियो से सुरक्षित किया जा सके। इससे न सिर्फ भारत सरकार बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के उद्देश्य को भी पूरा किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/मोहित/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।