सत्तारूढ़ बीआरएस अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार से कमाए पैसों से चुनाव जीतना चाहती है: सिद्धारमैया
कामारेड्डी, 10 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी सीएम केसीआर के खिलाफ भारी बहुमत से जीतेंगे? सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कामारेड्डी में रेवंत के नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम केसीआर दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं। रेवंत रेड्डी भी दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं। रेवंत दोनों जगह सफल होंगे।
सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि केसीआर सत्ता में वापसी के प्रयास कर रहे हैं, जिनके दस साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। मुझे लगता है कि तेलंगाना के लोगों ने पहले ही उन्हें हराने का फैसला कर लिया है। लोग केसीआर को वोट से घर भेजने का प्रतीक्षा कर रहे हैं। तेलंगाना में कांग्रेस का सत्ता में आना तय है।
सीएम केसीआर का कहना है कि कर्नाटक में पांच गारंटी लागू नहीं की गई हैं और वे झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। केसीआर को उन्होंने चुनौती दी है कि वह स्वयं कर्नाटक आकर देखें।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जानता को आश्वासन दिया कि वह कांग्रेस पार्टी की ओर से तेलंगाना में कांग्रेस के सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर छह गारंटी लागू करेंगे।
सिद्धारमैया ने अपने संबोधन में कहा कि तेलंगाना में भाजपा हार जाएगी और अगर उस पार्टी को चार या पांच सीटें मिल जाएं तो यह बहुत ज्यादा है। भले ही मोदी चार-पांच बार आकर प्रचार करें लेकिन भाजपा उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बच पाएगी।
सिद्धारमैया ने याद दिलाया कि उनके राज्य में विधानसभा चुनाव में मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए 48 बार कर्नाटक का दौरा किया। जहां-जहां मोदी ने प्रचार किया, वहां-वहां कांग्रेस को भारी बहुमत मिला। प्रधानमंत्री मोदी झूठे हैं। उन्होंने कहा कि ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग किया जा रहा है।
राजधानी हैदराबाद में आईटी छापे से कांग्रेस उम्मीदवारों को भयभीत करने की साजिश की जा रही है। यह भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक चाल है और उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवंबर को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति का चिन्ह कार नहीं दौड़ेगी ना तो तेलंगाना राज्य में भाजपा का कमल खिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज
हिन्दुस्थान समाचार//प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।