सत्ता में आने पर तेलंगाना में जातीय जनगणना करवाएंगे : राहुल गांधी

सत्ता में आने पर तेलंगाना में जातीय जनगणना करवाएंगे : राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
सत्ता में आने पर तेलंगाना में जातीय जनगणना करवाएंगे : राहुल गांधी


वारंगल, 17 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर साफ किया कि अगर कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह छह गारंटी को सख्ती से लागू करेगी। उन्होंने वारंगल के रुद्रमादेवी मैदान में आयोजित एक खुली बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है, उस राज्य का एक-एक पैसा गरीबों को मिलता है।

राहुल ने कहा कि हम बिचौलियों की भागीदारी के बिना सीधे उनके बैंक खाते में पैसा जमा करते हैं। बीआरएस और भाजपा के नेता केवल कुछ लोगों को ही फायदा पहुंचाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दोस्त अडाणी को फायदा पहुंचाएंगे और सीएम केसीआर अपने परिवार के सदस्यों को फायदा पहुंचाएंगे। हमने सोचा था कि तेलंगाना राज्य बनने के बाद दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचित समुदायों को फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए हमारी सरकार बनने पर हम जातीय जनगणना कराएंगे। हम पता लगाएंगे कि कौन सी जातियां पिछड़ी हैं और बजट में उसी हिसाब से धन आवंटित करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की। उस वक्त मुझे समझ आया कि आरएसएस और बीजेपी कैसे लोगों को बांट रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि यह एक ऐसा देश है जो नफरत नहीं बल्कि प्यार फैलाता है। बीजेपी और बीआरएस एक ही हैं। एक दिल्ली में काम कर रहा है तो दूसरा तेलंगाना में काम कर रहा है। ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे का सहयोग कर रही हैं। मैंने लोकसभा में देखा कि ये दोनों पार्टियां एकजुट हैं।

उन्होंने कहा कि सभी बिलों का बीआरएस ने समर्थन किया। यहां एक और पार्टी है। वो है एमआईएम। कांग्रेस पार्टी जिस भी राज्य में बीजेपी से लड़ेगी, वहां वह पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह भाजपा से पैसा लेती है और कांग्रेस के खिलाफ काम करती है।

हमारा एकमात्र उद्देश्य केसीआर को हटाना है। उसके बाद हम दिल्ली में नरेंद्र मोदी को हटा देंगे। राहुल ने बताया कि कांग्रेस द्वारा घोषित छह गारंटियों पर पहली कैबिनेट में फैसला और हस्ताक्षर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story