शोपियां से दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

शोपियां से दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
WhatsApp Channel Join Now
शोपियां से दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद


शोपियां, 05 मई (हि.स.)। शोपियां के अलूरा इमाम-साहिब इलाके से सुरक्षाबलों ने रविवार को दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है।

विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की 178 बटालियन के साथ मिलकर शोपियां के अलूरा इमाम-साहिब इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 01 पिस्तौल सहित 01 मैगजीन, 08 राउंड और 02 चीनी ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान अमीर अहमद मीर पुत्र जहूर अहमद मीर और जफर आजाद पुत्र आजाद हुसैन गनई दोनों निवासी मंडुजियां के रूप में हुई हैं। वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story