लुधियाना में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
चंडीगढ़, 05 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में शनिवार काे आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से भेजी गई। सूचना मिलते ही लुधियाना सदर थाना पुलिस पहुंची। यह ई- मेल प्रिंसिपल को भेजा गया। इसके बाद स्कूल में छुट्टी कर सारे परिसर की तलाशी ली गई।
पुलिस के अनुसार, प्रिंसिपल को भेजे गए ई-मेल कहा गया कि उनके स्कूल को 5 अक्टूबर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिस मोबाइल नंबर से ई-मेल भेजा गया, वह बिहार का है। एसीपी हरजिंदर सिंह की टीम ने इस संबंध में एक 15 साल के किशोर को हिरासत में लिया है। यह ई-मेल जिस नंबर से जनरेट हुआ, वह नंबर ऑन मिसा। इसके आधार पर पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।