राष्ट्रपति मुर्मु शीतकालीन प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचीं

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति मुर्मु शीतकालीन प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचीं


हैदराबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पांच दिवसीय शीतकालीन प्रवास के लिए मंगलवार को हैदराबाद पहुंचीं।

राष्ट्रपति मुर्मु आज एक विशेष विमान से हकीमपेट के एयर फोर्स ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचने पर तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा,

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, राज्यमंत्री श्रीधर बाबू, सीताक्का और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने उनका स्वागत किया।

राज्य सरकार के मुख्य सचिव रामकृष्ण राव ने बताया कि शीतकालीन प्रवास के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 17 से 21 दिसंबर तक हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में रहेंगी।

राज्य सरकार के मुख्य सचिव राव ने बताया कि शीतकालीन प्रवास के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रवास के संबंधित अधिकारियों को समन्वय से काम करने और राष्ट्रपति के दौरे के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने का आदेश दिया और पुलिस विभाग सुरक्षा व यातायात योजना तैयार करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि

राष्ट्रपति यहां 19 दिसंबर को रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद 20 दिसंबर को गाचीबोवली में ब्रह्माकुमारी के शांति सरोवर द्वारा आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 21 दिसंबर को राष्ट्रपति निलयम में आयोजित एट होम में हिस्सा लेंगी। मुर्मु 22 की शाम को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Share this story