राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शनिवार को तेलंगाना का दौरा करेंगी
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शनिवार को तेलंगाना का दौरा करेंगी।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार, एक दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रपति हैदराबाद में नालसार विधि विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। वे सिकंदराबाद के राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव 2024 का भी उद्घाटन करेंगी। आठ दिवसीय कला महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की कला, संस्कृति, शिल्प और पाक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।