यूपी की तर्ज पर कर्नाटक के मदरसों में भी हो राष्ट्रगान अनिवार्य

यूपी की तर्ज पर कर्नाटक के मदरसों में भी हो राष्ट्रगान अनिवार्यबेंगलुरू, 15 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में अजान और हिजाब पर विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने मदरसों में राष्ट्रगान गाने की मांग की है।

हिंदू संगठन मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अभियान को और तेज कर दिया गया है।

हिंदू संगठन चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब कर्नाटक के मदरसों में भी राष्ट्रगान को अनिवार्य किया जाना चाहिए।

राज्य के मदरसों में अभी तक राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है। हम्द और सलाम की नमाज रोज पढ़ी जाती है। मदरसों का कहना है कि वे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाते हैं।

लेकिन, हिंदू संगठनों का कहना है कि मदरसों में राष्ट्रगान बिल्कुल भी नहीं गाया जाता है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story