युवाभारती कांड में नाम घसीटने पर सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
कोलकाता, 18 दिसंबर (हि.स.)। युवाभारती क्रीड़ांगन में हुई अव्यवस्था और हिंसा के मामले में नाम जोड़े जाने से नाराज पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के एक फैन क्लब के अध्यक्ष पर सार्वजनिक रूप से अपमानजनक और मानहानिकर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सौरव ने गुरुवार को ई-मेल के जरिए लालबाजार में शिकायत भेजी, जिसे कोलकाता पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज किया है।
शिकायत में सौरव गांगुली ने उत्तम साहा नाम के व्यक्ति का उल्लेख किया है, जो कोलकाता स्थित अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब का अध्यक्ष बताया जा रहा है।
सौरव का आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने जानबूझकर उनके खिलाफ झूठे, दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक बयान दिए हैं। इन बयानों के जरिए उन पर गंभीर आरोप लगाए गए, जिनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। सौरव ने पुलिस को बताया कि इस तरह की टिप्पणियों से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है और मानसिक शांति भंग हो रही है।
लालबाजार को भेजे गए पत्र में सौरव ने कहा है कि एक खिलाड़ी और खेल प्रशासक के तौर पर उन्होंने अपने लंबे करियर में देश-विदेश में सम्मान अर्जित किया है। अब कुछ लोग युवाभारती कांड को लेकर उनका नाम उछालकर उस साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे वे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकते।
दरअसल, बीते शनिवार को सॉल्टलेक स्थित युवाभारती क्रीड़ांगन में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी पहुंचे थे। वे करीब 20 मिनट तक स्टेडियम में मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिसके कारण दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों फुटबॉल प्रेमी मेसी को ठीक से देख नहीं पाए। मेसी के स्टेडियम से निकलने के बाद दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा और युवाभारती परिसर में तोड़फोड़ और हंगामे की स्थिति बन गई।
घटना के बाद मेसी के दौरे के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त के खिलाफ भी लोगों में नाराजगी देखी गई। इसी पूरे घटनाक्रम के बीच अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा ने कथित तौर पर शतद्रु दत्त के साथ सौरव गांगुली का नाम जोड़ते हुए कुछ टिप्पणियां कीं। इन्हीं टिप्पणियों को लेकर सौरव ने आपत्ति जताई है और पुलिस को भेजी गई शिकायत में उन बयानों का पूरा विवरण भी दिया है।
युवाभारती कांड को लेकर पहले ही राज्य सरकार और आयोजकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। अब इस मामले में सौरव गांगुली की शिकायत के बाद विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल के जरिए संबंधित टिप्पणियों की पड़ताल की जा रही है। -------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

