माकपा नेता सीताराम येचुरी का निधन
नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी का आज निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। वह काफी समय से गंभीर रूप से बीमार थे और 19 अगस्त को सीने में दर्द के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।
येचुरी की देखभाल एम्स के डॉक्टर की निगरानी में चल रहा था। एम्स में वह रेस्परेटरी सपोर्ट पर थे। येचुरी ने 1974 में लिबरल फेडरेशन ऑफ इंडिया से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद वे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।