महाराष्ट्र के पुणे में धर्म परिवर्तन करा रहे अमेरिकन नागरिक सहित तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र के पुणे में धर्म परिवर्तन करा रहे अमेरिकन नागरिक सहित तीन गिरफ्तार


मुंबई, 28 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिला स्थित पिंपरी चिंचवड़ में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले अमेरिकन नागरिक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिंपरी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पिंपरी कैंप स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास रहने वाले शिकायतकर्ता सनी बंसीलाल दानानी (27) की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था। मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए उसे कहा गया था कि अगर तुम ईसा मसीह को भगवान मानोगे, तो तुम्हें सुख, शांति, धन और मानसिक स्वास्थ्य मिलेगा। बाकी सभी भगवान और धर्म सिर्फ़ कहानियाँ हैं। इसके अलावा, धर्म परिवर्तन करने पर भविष्य में आर्थिक मदद का वादा करके उनकी धार्मिक मान्यताओं का अपमान किया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता पिंपरी पुलिस स्टेशन पहुँचा। उसने आरोपितों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।

पिंपरी पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार शेफऱ जेविन जैकब (उम्र 41, मूल रूप से कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका निवासी, वर्तमान में मुकाई चौक, पुणे के पास रहता है), स्टीवन विजय कदम (उम्र 46, उद्यमनगर, अजमेरा, पिंपरी, पुणे निवासी) और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 299, 3(5) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 (बी)(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे दो मोबाइल फोन

जब्त किए हैं। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक विजयानंद पाटिल कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story