ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों को शाम 5 बजे अपने आवास पर बातचीत के लिए बुलाया
कोलकाता, 16 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के विवाद को समाप्त करने के लिए पांचवीं और आखिरी बार प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक दो दिन पहले शनिवार रात दोनों पक्षों के बीच बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर असहमति उत्पन्न होने पर विफल हो गई थी।
राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को एक ई-मेल भेजकर सोमवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर बैठक के लिए बुलाया है। पंत ने उम्मीद जताई कि शनिवार को सहमति बनी थी कि बैठक की कोई लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है। उन्होंने कहा, बैठक के मिनट्स रिकॉर्ड किए जाएंगे और दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित किए जाएंगे।
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने ई-मेल का जवाब देते हुए कहा कि वे आपस में चर्चा करेंगे और उसके बाद यह निर्णय लेंगे कि वे बैठक में भाग लेंगे या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।