भारी बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद, नाकुरी गदेरे के उफान से काफी नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
भारी बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद, नाकुरी गदेरे के उफान से काफी नुकसान


उत्तरकाशी, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में रातभर हुई बारिश से गंगोत्री- यमुनोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आने से

यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके साथ ही इलाके के गाद-गदेरे उफान पर है। नाकुरी गदेरे के उफान से काफी नुकसान हुआ

है।

बीती रात को लगातार हुई भारी बारिश से नाकुरी गाद उफान पर आने से गंगोत्री नेशनल हाईवे नाकुरी पुल से लगे खेत और सुरक्षा दीवार घराट के आसपास की भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। गंगोत्री हाईवे पर नेताला के पास मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ है। इसी तरह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झरझर गाद व डाबरकोट के ख़रादी के आगे किशाला पुल से पहले मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं। हाईवे पर मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ है।

सूचना मिलने के बाद एनएचएआई और बीआरओकी टीम मार्ग खोलने में जुटी हैं। इलाके में भारी बारिश से नदी, गाद गदेरे

उफान पर होने से खेत- खलियानों को भी भारी नुकसान हुआ है। कई आवासीय भवन ख़तरे की जद में हैं।

इधर जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में गंगोत्री धाम में बादल छाये हुए

हैं और गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर सामान्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story