भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस का एक ही सिक्के के दो पहलू: योगी आदित्यनाथ
वेमुलावाड़ा, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेलांगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं का एक ही एजेंडा, सिर्फ निजी विकास करना है। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि कांग्रेस अगर सत्ता में रहती तो क्या गरीबों को कोरोना वैक्सीन और मुफ्त चावल का वितरण कर पाती?
शनिवार को वेमुलावाड़ा में आयोजित 'बीजेपी सकल जनुला विजय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर ने एमआईएम के डर से तेलंगाना मुक्ति दिवस का आयोजन नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो इसका भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन अनेक आकांक्षाओं के साथ हुआ लेकिन यहां की पार्टियां घटिया राजनीति कर रही हैं। मुस्लिम आरक्षण इसका प्रमाण है। अगर बीजेपी जीतती है तो हम मुस्लिम आरक्षण रद्द कर देंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि इसका लाभ पिछड़े समुदायों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार कोई भी वायदा पूरा नहीं कर सकी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में भी ऐसी ही स्थिति थी। उस समय ऐसे हालात थे कि युवाओं और बेरोजगारों ने आत्महत्या कर ली। हमने छह साल में वहां छह लाख नौकरियां पैदा की हैं। डबल इंजन सरकार का मतलब डबल स्पीड के साथ रोजगार और कानून व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से वेमुलावाड़ा के भाजपा उम्मीदवार विकास राव को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने हैदराबाद के गोशामहल चुनाव क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। गोशामहल सीट से प्रत्याशी राजा सिंह के समर्थन में उन्होंने चुनाव क्षेत्र में रोड शो कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में नंबर वन बनने जा रहा है और तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद इस प्रदेश को भी देश में नंबर वन बनाया जाएगा।
हिन्दुस्तान समाचार/ नागराज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।