भारत में कोविड-19 के 20,551 नए मामले, 70 मौतें

भारत में कोविड-19 के 20,551 नए  मामले, 70 मौतें
भारत में कोविड-19 के 20,551 नए  मामले, 70 मौतें नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,551 नए मामले और 70 मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है।

नए घातक परिणाम के बाद देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई है।

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या मामूली रूप से घटकर 1,35,364 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 21,595 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,34,45,624 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।

जहां दैनिक पॉजिटिव मामले बढ़कर 5.14 प्रतिशत हो गए, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत रही।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,00,110 लोगों की जांच की गई, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.71 करोड़ से अधिक हो गई।

शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 205.59 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,72,54,426 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.93 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story