भारत के चीफ जस्टिस हरिमन्दिर साहिब में हुए नतमस्तक
चण्डीगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। चण्डीगढ़ दौरे पर आए भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार की शाम दरबार साहिब नतमस्तक हुए। यहां शीश निवाने के बाद उन्होंने यात्री पुस्तक में लिखा कि हरिमन्दिर साहिब में अरदास करने का सपना आज साकार हुआ। देश व मानवता की सेवा में यहां अरदास करने के योग्य होना सौभाग्य वाला पल है। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो. हरजिंदर सिंह धामी ने उन्हें दरबार साहिब का मॉडल, ऐतिहासिक किताबें देते हुए सिरोपा देकर सम्मानित किया। धामी ने मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर सोशल मीडिया पर सिखों के विरुद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग की। धामी ने कहा कि सिखों ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व सिखों के इतिहास, मर्यादा, पहचान को लेकर जानबूझकर टिप्पणियां करते हैं। इस सबंध में केंद्र व राज्य सरकारों को प्रस्ताव भेजे गए हैं। भारतीय न्याय प्रणाली के अंतर्गत इनपर रोक लगाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।