भाजपा तय कर रही है एमआईएम उम्मीदवार: राहुल गांधी

भाजपा तय कर रही है एमआईएम उम्मीदवार: राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा तय कर रही है एमआईएम उम्मीदवार: राहुल गांधी


हैदराबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नामपल्ली में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा तय कर रही है कि एमआईएम उम्मीदवार को किस सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने भाजपा और बीआरएस की कड़ी आलोचना की करते हुए कहा कि एमआईएम कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा, ''एमआईएम उम्मीदवार वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां भाजपा ने कहा है। उन्होंने कांग्रेस की विरोधी पार्टियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दौरान झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर वर्तमान मुख्यमंत्री दो बार सत्तासीन हुए लेकिन इस बार राज्य की जनता मुख्यमंत्री के जाल में फंसने वाली नहीं है।

हिंदुस्तान समाचार नागराज नागराज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story