बिहार के मुंगेर में गंडक नदी पर बना पुल नदी में समाया, खगड़िया जिले से संपर्क टूटा

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के मुंगेर में गंडक नदी पर बना पुल नदी में समाया, खगड़िया जिले से संपर्क टूटा

पटना, 23 सितंबर (हि.स.)। बिहार के मुंगेर जिले में गंडक नदी पर बना पुल साेमवार काे नदी में समा गया। घटना जिले के बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और गोगरी के बीच हुई है, जहां गंडक नदी की धार पर बना बिचली पुल पानी में बह गया। आज पुल गिरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बख्तियारपुर से समस्तीपुर के बीच बन रहे फोरलेन पुल का स्पैन गिर गया। इसके कुछ देर के बाद ही मुंगेर में पुलिया नदी में समा गयी।

दरअसल, नेपाल से छाेड़े गये पानी से बिहार की नदियां उफान पर हैं। इसी क्रम में बिचली पुल पर बाढ़ के पानी का बहाव तेज हो गया था। यही कारण है कि पुलिया ध्वस्त हो गया है। पुल के ध्वस्त होने के बाद कई पंचायतों का संपर्क खगड़िया जिले के गोगरी से भंग हो गया है। लोगों का कहना है कि गांव में ऐसे कई पुल हैं तो धव्स्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। यदि और पुल पानी में बह जाते हैं तो लोगों को समस्या हाेगी।

मुखिया प्रतिनिधि के अनुसार बिचली पुल ध्वस्त हो गया है। इलाके में गंगा और गंडक का पानी फैल गया है। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरियारपुर प्रखंड के कई गांवों की 80 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है। सड़क पर भी पानी का जमाव है। आम लोगों के साथ मवेशी को भी काफी परेशानी हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story