फरीदकोट के अग्निवीर आकाशदीप का जम्मू-कश्मीर में बलिदान

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 15 मई (हि.स.)। पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव कोठे चहिल के रहने वाले 22 वर्षीय अग्निवीर आकाशदीप सिंह का गुरुवार को जम्मू कश्मीर में बलिदान हो गया। सूचना मिलने पर घर परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है।

सेना की तरफ से गांव कोठे चहिल निवासी बलविंदर सिंह को आज सुबह उनके बेटे आकाशदीप सिंह के बलिदान होने की सूचना दी गई। उन्हें बताया गया कि सिर में गोली लगने से आकाशदीप सिंह की मौत हुई है। परिवार के अनुसार आकाशदीप सिंह लगभग दो वर्ष पहले बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुआ था। जानकारी के अनुसार आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात था और उसकी पोस्टिंग इन दिनों जम्मू में थी। बलविंदर सिंह ने बताया कि आकाशदीप सिंह पिछले माह ही छुट्टी पर आया था और एक दिन पहले ही उसने फोन पर उनसे बात की थी। उनके साथ क्या घटनाक्रम हुआ, उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आकाशदीप का पार्थिव देह शुक्रवार को गांव में पहुंचने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story