प्रधानमंत्री सात को एक दिवसीय दौरे पर तेलंगाना आएंगे
हैदराबाद, 4 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर तेलंगाना आएंगे। वे हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में भाजपा की बीसी सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा की प्रदेश ईकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सात तारीख को दिल्ली से विशेष उड़ान से शाम 5.05 बजे बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से सीधे एलबी स्टेडियम आएंगे। शाम 5.30 से 6.10 बजे तक प्रधानमंत्री बीसी की जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक के बाद 6.35 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट आएंगे।
एलबी स्टेडियम में आयोजित सभा को भाजपा ने प्रतिष्ठापूर्ण माना है। भाजपा के प्रतिनिधियों के एक दल ने शनिवार को सभा स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनसभा में पार्टी द्वारा पिछड़े वर्ग के अनुकूल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।