प्रधानमंत्री मोदी देश के हित में काम करते हैं: जनसेना प्रमुख पवन कल्याण
हैदराबाद, 07 नवंबर (हि.स.)। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश के हित के लिए काम करते हैं, चुनाव के लिए नहीं। पवन ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित भाजपा की बीसी स्वाभिमान बैठक में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की सरहाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर भारतीय के दिल में बसे हैं।
प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि 'तेलंगाना राज्य हासिल करने के बावजूद राज्य की जनता को पानी, निधि और नियुक्तियां नहीं मिल रही हैं। वर्तमान सरकार झूठे वादों के चलते हर क्षेत्र में विफल रही।' जनसेना प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के हित में काम करते हैं। अगर मोदी चुनाव को ध्यान में रख कर काम कर रहे होते तो अनुच्छेद 370 नहीं हटता और न ही नोटबंदी होती। ना ही राम मंदिर बना पाता।
पवन कल्याण ने कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आना चाहिए। पीएम मोदी मेरे जैसे करोड़ों लोगों के सपनों के साकार कर रहे हैं। फिल्म अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि वो पूरी ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे नेता हैं जो भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने की क्षमता रखते हैं। देश को उनके नेतृत्व पर गर्व है।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।