प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले की घटना पर शोक व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुई दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति वह संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में संबल मिले। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

