प्रधानमंत्री का तेलंगाना का तीन दिवस दौरा नवंबर 25 से

प्रधानमंत्री का तेलंगाना का तीन दिवस दौरा नवंबर 25 से
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री का तेलंगाना का तीन दिवस दौरा नवंबर 25 से


हैदराबाद:, 11 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अवधि समाप्त होने के साथ ही भाजपा अपने प्रचार अभियान में तेजी लाएगी।

इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण में लगातार तीन दिनों तक राज्य का दौरा करेंगे.

मोदी इस महीने की 25 तारीख को करीमनगर सभा और 26 तारीख को निर्मल सभा संबोधित करेंगे ।तेलंगाना विधानसभा चुनाव अभियान के तहत तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है की नवंबर 27 तारीख को हैदराबाद में रोड शो आयोजित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री के दौरे का कार्यक्रम तय हो जाने के बाद भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अपने पदाधिकारी की बैठक बुलाई और योजना योजना बना रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में जीत का लक्ष्य लेकर मोदी सभाओं में लोगों को जुटाने की प्रयास जारी है।

हिंदुस्तान समाचार नागराज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story