परमवीर चक्र अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

परमवीर चक्र अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत
WhatsApp Channel Join Now
परमवीर चक्र अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत


गाज़ीपुर, 30 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर पहुंचेंगे, जहां पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस मौके पर लेखक डॉ रामचंद्रन श्री निवासन के वीर अब्दुल हमीद के जीवन से जुड़ी बातचीत पर आधारित पुस्तक 'मेरे पापा परमवीर' का लोकार्पण करेंगे। 180 पेज की किताब में परमवीर चक्र विजेता की पूरी कहानी है। यह कार्यक्रम वीर अब्दुल हमीद के जयंती पर आयोजित की गई है।

इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजन डॉ. संतोष यादव ने बताया कि वीर अब्दुल हमीद को भारत और पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में अदम्य साहस और वीरता के लिए बलिदान देने के लिए सरकार ने उन्हें मरणोपरांत वीरता के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया था। जिनकी जयंती प्रत्येक वर्ष 01 जुलाई को उनके पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद स्थल पर मनायी जाती है। उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को संघ प्रमुख भागवत शिरकत करेंगे।

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत मेरे अनुरोध पर गांव आ रहे हैं। बताया कि उनसे दो बार मेरी मुलाकात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुंबई के डॉ. रामा चंद्रन श्रीनिवासन ने किताब लिखी है। इसका शीर्षक मेरे पापा परमवीर हैं।

इस कार्यक्रम के बाद अध्यात्म जगत में एक तीर्थ रूप का स्थल प्राप्त कर चुके सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचेंगे, जहां पर संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित बुढ़िया माई के पूजन अर्चन करेंगे। वहीं महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

गौरतलब है कि मोहन भागवत वर्ष 2022 में सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आए थे। जहां उन्होंने बुढ़िया माई के दर्शन पूजन किया था। उसके बाद वह 2023 में भी सिद्धपीठ पर पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि प्रवास भी किया। अब 01 जुलाई 2024 में भी उनका सिद्धपीठ पर आगमन हो रहा है। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित वृद्धांबिका देवी 'बुढ़िया माई' का दर्शन पूजन के साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ संघ के कई पदाधिकारी व स्वयंसेवक भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story