पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के चार गुर्गे पकड़े, छह पिस्तौल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के चार गुर्गे पकड़े, छह पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लक्की पटियाल और लॉरेंस गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह अवैध हथियार बरामद किये गए हैं। पकड़े गए गुर्गे मोगा में एक व्यवसायी से जबरन वसूली की योजना बना रहे थे।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि लकी पटियाल के एक सहयोगी को तीन अवैध हथियारों के साथ और मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी भिंडर के तीन सहयोगियों को तीन अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। भिंडर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है। पकड़े गए गुर्गे मोगा में एक व्यवसायी से जबरन वसूली की योजना बना रहे थे। यह सभी दो अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पकड़े गए गुर्गों में से एक सीधे लक्की पटियाल के संपर्क में था, जबकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मनप्रीत उर्फ मनी से जुड़े हुए थे। यह दोनों गैंग एक दूसरे के विरोधी है। पुलिस अब उनके बारे में सारी पड़ताल करने में जुटी हुई है। इनके पास से बरामद हथियार कहां से आए गए थे, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story