पंजाब के जंडपुर के लोगों ने रात 9 बजे के बाद प्रवासियों के बाहर निकलने पर लगाई रोक
- गांव की नौजवान सभा का फरमान- पान, बीड़ी व गुटखे का भी सेवन न करें प्रवासी मजदूर
चंडीगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से सटे मोहाली के एक गांव ने अनोखा फरमान जारी किया है। गांव की नौजवान सभा ने बोर्ड लगाकर प्रवासी मजदूरों के रात 09 बजे के बाद घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। प्रशासन इस मामले में अभी चुप है। इससे पहले भी पंजाब के जिला रोपड़ के अंतर्गत आते गांव मुधो संगतियां में एक फरमान जारी कर प्रवासियों को गांव छोड़ने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया था।
मोहाली में लगातार बढ़ रहे औद्योगिकरण के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लोग गांवों में किराए के मकानों पर रह रहे हैं या कइयों ने गांवों में जमीन खरीदकर अपने घर बनाने शुरू कर दिए हैं। मोहाली जिले के गांव जंडपुर की नौजवान सभा ने बोर्ड लगाकर गांव में रहने वाले प्रवासियों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
जंडपुर में सार्वजनिक स्थानों पर यह बोर्ड लगाए गए हैं। जंडपुर गांव के वार्ड नंबर 4 के नगर पार्षद गोविंदर सिंह चीमा के अनुसार जो लोग बाहर से आते हैं, वे यहां रहें। हमने उनसे पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की अपील की है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी व्यक्ति बाहर से कुछ गैरकानूनी काम करके यहां आकर न रहे। प्रवासियों को सार्वजनिक रूप से पान-गुटका, बीड़ी नहीं खानी चाहिए। हमारे यहां 4 गुरुद्वारा साहिब और मंदिर हैं। लोग पान-गुटका खाने के बाद थूकते हैं, यह अपवित्र है। गांव की नौजवान सभा किसी समुदाय को निशाना नहीं बना रही है। बिहार के विजय प्रताप कुशवाहा इसका समर्थन करते हुए कहते हैं कि वह अब यहां के बाशिंदे बन गए हैं। किसी की भावनाएं आहत हों, इस तरह का कार्य करने के पक्ष में वे नहीं हैं।
प्रवासियों के लिए जारी गाइडलाइन-
प्रवासियों की वैरीफिकेशन अनिवार्य
प्रवासी पानी, बीड़ी व गुटखा नहीं खाएंगे
प्रवासियों को मकान किराए पर देने वाले लोग घर के बाहर कूड़ादान रखवाएंगे।
रात 9 बजे के बाद प्रवासी बाहर नहीं घूमेंगे।
एक कमरे में दो से अधिक प्रवासी नहीं ठहर सकेंगे।
प्रवासियों के गांव में कच्छा-बनियान पहनकर घूमने पर रोक।
प्रवासी किराएदार अपने वाहनों को उचित पार्किंग में खड़ा करेंगे।
कोई भी प्रवासी गैरकानूनी कार्य में लिप्त पाया गया तो मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।