नीतीश और राबड़ी सहित सभी 11 उम्मीदवार बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित
पटना (बिहार), 14 मार्च (हि.स.)। राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 11 नवनियुक्त सदस्यों को गुरुवार को एमएलसी की जीत का सर्टिफिकेट दिया गया। सभी 11 सीटों पर 11 उम्मीदवार उतरने की वजह से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी बन गये हैं।
निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन भाजपा, दो जदयू, चार राजद, माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य हैं।सर्टिफिकेट लेने के दौरान मौके पर सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। दोनों ने सीएम को फिर से एमएलसी बनने पर बधाई दी। सीएम नीतीश को चौथी बार एमएलसी बनने पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भी बधाई दी। सीएम खुद कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी से जीत का प्रमाणपत्र लिया।
सीएम नीतीश के अलावा जदयू के खालिद अनवर, भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता को भी जीत का सर्टिफिकेट दिया गय। एनडीए के समर्थन से ही हम के संतोष सुमन भी एमएलसी बने हैं। राजद से राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और फैसल मोहम्मद अली एमएलसी बने हैं। पहली बार भाकपा माले की शशि यादव भी एमएलसी निर्वाचित हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।