दिल्ली में रियलिटी थिएटर और अंतरिक्ष प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में रियलिटी थिएटर और अंतरिक्ष प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ) के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक डीके सिंह यहां प्रगति मैदान स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में शनिवार को वर्चुअल रियलिटी थिएटर और अंतरिक्ष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी 30 जनवरी तक चलेगी।

संस्कृति मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस अवसर पर आयोजित होने वाली अंतरिक्ष प्रदर्शनी का शीर्षक पृथ्वी से कक्षा तक: अंतरिक्ष की खोज साथ मिलकर होगा। इस कार्यक्रम के तहत करीब 400 स्कूली छात्रों के लिए अंतरिक्ष यात्री से मिलें शीर्षक से एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री एवं एक्ज़िओम-4 मिशन के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मानव अंतरिक्ष उड़ान और अंतरराष्ट्रीय मिशनों के अपने अनुभव साझा करेंगे। इस संवाद का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण, मानव अंतरिक्ष उड़ान और वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग में भारत की बढ़ती भूमिका को उजागर करके युवा छात्रों को प्रेरित करना है।

इस सत्र के दौरान छात्रों को अंतरिक्ष में जीवन और चुनौतियों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी। उन्हें भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों और करियर के अवसरों पर एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेने का मौका मिलेगा। छात्रों को विशेषज्ञों के साथ सीधे बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा, जिससे अनुभवात्मक शिक्षा के जरिए वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शुभांशु शुक्ला होंगे।

उद्घाटन के दिन आगंतुकों के लिए प्रदर्शनी निःशुल्क रहेगी। इसके बाद 30 जनवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी का टिकट वयस्क के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 30 रुपये रहेगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story