दिल्ली की हवा में कुछ सुधार, ग्रैप-4 की पाबंदियां हटीं

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में वायु गुणवत्ता के स्तर में थोड़ा सुधार के चलते आज ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-4 की पाबंदियों को हटा लिया गया। हालांकि ग्रैप 1, 2, 3 के तहत लगे प्रतिबंध पहले की तरह ही जारी रहेंगे।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रैप से जुड़ी उप समिति ने आज समीक्षा कर पाबंदियां हटाने को मंजूरी दी है।

दिल्ली में कल रात से तेज हवाओं के चलने और मौसम में सुधार के कारण वायु गुणवत्ता का स्तर सुधरा है। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 271 दर्ज किया गया, खराब श्रेणी में मानी जाती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार हवा के धीमे होने से आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता गिर सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story