दिल्ली एयरपोर्ट दुर्घटना की वजह से कोलकाता हवाई अड्डे पर 24 फ्लाइट्स सेवाओं पर असर
कोलकाता, 28 जून (हि.स.)। दिल्ली हवाई अड्डे पर टर्मिनल-1 में छत गिर जाने की दुर्घटना का असर कोलकाता हवाई अड्डे पर भी विमान सेवाओं पर पड़ा है। कोलकाता से दिल्ली और कोलकाता से वाया दिल्ली व अन्य जगहों पर जाने वाली 24 विमानों पर इसका असर पड़ा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्वी जोन के प्रवक्ता राजेश कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दिल्ली से कोलकाता आने वाली सात विमानों को विलंबित कर दिया गया था। जबकि कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली पांच विमानों को भी विलंबित करना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली से कोलकाता आने वाली सात अन्य फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है। कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली पांच फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है।
राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर हालात का जायजा लेने के बाद आगे कदम उठाया जाएगा
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।