तेलुगु भाषाई राज्यों में 6 राज्यसभा उम्मीदवार सर्वसम्मति से निर्वाचित
हैदराबाद, 20 फरवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना की छह राज्यसभा सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इनमें वाईएसआरसीपी के तीन, कांग्रेस के दो एवं बीआरएस का एक उम्मीदवार शामिल है।
आंध्र प्रदेश की तीनों राज्यसभा सीटों पर सत्ताधारी वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार गोला बाबूराव, वाईवी सुब्बारेड्डी और मेदा रघुनाथ रेड्डी ने निर्विरोध जीत हासिल की। इन तीन सीटों पर जीत के साथ वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्यों की संख्या 11 पहुंच गई है।
राज्यसभा चुनाव में तेलंगाना की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए हैं। तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के लिए केवल तीन नामांकन दाखिल किए गए। कांग्रेस से दो और विपक्षी दल बीआरएस से एक नामांकन दाखिल किया गया था। रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से रेणुका चौधरी, अनिल कुमार यादव और बीआरएस से वद्दीराजू रविचंद्र ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से जीत हासिल की।
हिंदुस्तान समाचार/नागराज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।