तेलंगाना स्थापना दिवस पर बोले सीएम रेवंत- तेलंगाना के लोग गुलामी बर्दाश्त नहीं करेंगे

तेलंगाना स्थापना दिवस पर बोले सीएम रेवंत- तेलंगाना के लोग गुलामी बर्दाश्त नहीं करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना स्थापना दिवस पर बोले सीएम रेवंत- तेलंगाना के लोग गुलामी बर्दाश्त नहीं करेंगे


हैदराबाद, 2 जून (हि.स.)। तेलंगाना की जीवनशैली ही आजादी है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यहां के लोग गुलामी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सिकंदराबाद में स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्यार फैलाना और कट्टरता पर सवाल उठाना राज्य की जनता का दर्शन है। उन्होंने कहा कि अगर कल्याण की आड़ में शोषण होता दिखेगा तो यहां का समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासन के दौरान शासक और शासित के बीच की दीवारें टूट गईं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इंदिरा पार्क में धरने करने की इजाजत दे दी है।

बता दे किं कीसीआर की भारत राष्ट्र समिति सरकार राज्य में धरना और जनअनशन पर पूरा प्रतिबंध लगाया था।

रेवंत ने कहा कि उन्होंने विपक्ष को सम्मान दिया है। इस मौके पर सीएम ने तेलंगाना के सपने को साकार करने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया।

इससे पहले सीएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस से सलामी ली। बाद में सीएम रेवंत ने राज्य गीत 'जय जयहे तेलंगाना' जारी किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना ड्रीम 2050 मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

रेवंत ने खेद व्यक्त करते कहा कि तेलंगाना में दस साल से राष्ट्रगान नहीं है। हमने सोचा कि अंदेश्री द्वारा लिखित 'जय जयहे तेलंगाना' राष्ट्रगान होना चाहिए। अब हम आधिकारिक तौर पर इसे राज्य गान के रूप में घोषित कर रहे हैं। राज्य का प्रतीक राष्ट्र के इतिहास को दर्शाता है। इसमें जाति का संपूर्ण इतिहास संग्रहीत था। हम निर्देशों के अनुसार एक नया चिन्ह (लोगो) बना रहे हैं। हमने लोगों की इच्छा के अनुरूप टीएस को टीजी में बदल दिया है। रेवंत ने कहा की तेलंगाना को तीन जोन में बांटा गया जिस से विकास तेजी से बड़ सके।

सीएम रेवंत रेड्डी ने घोषणा की कि तेलंगाना को तीन जोन में बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद ओआरआर के तहत आनेवाले क्षेत्र को शहरी तेलंगाना, ओआरआर से क्षेत्रीय रिंग रोड क्षेत्र तक उप-शहरी तेलंगाना और क्षेत्रीय रिंग रोड से तेलंगाना सीमा तक ग्रामीण तेलंगाना के रूप में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों क्षेत्रों के लिए विकास योजनाओं की जल्द घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि रीजनल रिंग रोड का काम जल्द पूरा हो। हम राज्य के किसान से अनाज खरीद रहे हैं। हम गीला अनाज भी समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। हमने किसानों के खातों में 7,500 करोड़ रुपये जमा किये हैं

सीएम ने कहा कि हम हैदराबाद के मूसी नदी के सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम चलाएंगे। इसके लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। जन सेवा ,लोगों की जरूरत के हिसाब से मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। हम कम लागत पर अधिक पानी उपलब्ध कराने वाली परियोजनाओं को पहली प्राथमिकता देंगे। कानून और व्यवस्था पर सख्त निगरानी होगी और ड्रग्स और मारिजुआना को सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस को आदेश दिए गए इस मामले में कोई कसर न छोड़ें।

उन्होंने आगे कहा कि हमने महिलाओं के लिए राज्य परिवहन निगम के बस में राजभर निशुल्क बस सुविधा लागू की है और आरोग्यश्री कवरेज को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। हमने तेलंगाना लोक सेवा आयोग को पुनर व्यवस्थित कर दिया है। हमने 30 हजार लोगों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये हैं. हमने 11,062 पदों के साथ मेगा डीएससी अधिसूचित किया है। इस साल हमने 4.50 लाख इंदिराम्मा आवास घरों को मंजूरी दी है और 22,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मंडल केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय मॉडल स्कूल बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

रेवंत रेड्डी ने कहा कि हम कौशल विश्वविद्यालय स्थापित कर रहे हैं कई राज्य के हर स्कूल जाने वाला बालक बालिका शिक्षित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story