तेलंगाना सरकार के विधायकों को दलित बंधु योजना के वास्तविक लाभार्थियों से अधिक लाभ हुआ : स्मृति ईरानी

तेलंगाना सरकार के विधायकों को दलित बंधु योजना के वास्तविक लाभार्थियों से अधिक लाभ हुआ : स्मृति ईरानी
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना सरकार के विधायकों को दलित बंधु योजना के वास्तविक लाभार्थियों से अधिक लाभ हुआ : स्मृति ईरानी


हैदराबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के पास कार तो है लेकिन उसका स्टीयरिंग दूसरे लोगों के हाथ में है।

केंद्रीय मंत्री ने हैदराबाद के आनंदनगर में आयोजित एक स्थानीय महिला सम्मेलन की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की दलितबंधु योजना कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के विधायकों को दलित बंधु योजना के वास्तविक लाभार्थियों से अधिक लाभ हुआ।

कोरोना काल से ढाई वर्ष केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कांग्रेस और एमआईएमआईएम केंद्र में होते तो यह वितरण हो नहीं पाता।

सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने स्थानीय मुद्दों को का समाधान खोजने विफल रही। शहर में पानी की समस्या है। केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि अगर भाजपा जीतेगी तो हर घर में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आई तो सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते कहा कि कोरोना काल में देश में सभी को मुफ्त कोविड टीके दिए गए हैं। स्मृति ईरानी ने मतदाताओं से खैरताबाद से भाजपा उम्मीदवार चिंतला रामचन्द्र रेड्डी को भारी बहुमत से जिताने का निवेदन किया है।

स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार वंशवादी और भ्रष्टाचारी है। भारत राष्ट्र समिति की केवल एक ही व्यक्ति और परिवार राज्य पर शासन कर रहा जो राज्य के हित में नहीं है।

स्मृति ईरानी ने युवाओं से वंशवाद और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में और राज्य में भाजपा डबल इंजन सरकार को लाने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story