तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर पद पर गद्दाम प्रसाद का निर्विरोध निर्वाचन तय

तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर पद पर गद्दाम प्रसाद का निर्विरोध निर्वाचन तय
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर पद पर गद्दाम प्रसाद का निर्विरोध निर्वाचन तय


हैदराबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर का निर्विरोध निर्वाचन तय है। चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार शाम 06 बजे तक सिर्फ कांग्रेस के गद्दाम प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। प्रोटेम स्पीकर अकबरूद्दीन ओवैसी गुरुवार को नए स्पीकर के निर्वाचन की घोषणा करेंगे।

चुनाव में विकाराबाद क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार गद्दाम प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीआरएस के डॉ. मेटुकु आनंद को 12,893 मतों के अंतर से हराया था। गद्दाम प्रसाद को कुल 86,885 वोट मिले, जबकि डॉ. आनंद को 73,992 वोट मिले। गद्दाम प्रसाद इस क्षेत्र से 2009 में भी विजयी हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story