तेलंगाना में बीआरएस विधायक भास्कर राव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर के छापे

तेलंगाना में बीआरएस विधायक भास्कर राव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर के छापे
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना में बीआरएस विधायक भास्कर राव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर के छापे


नलगोंडा, 16 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार एन. भास्कर राव के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर की टीमें उनके करीबियों के ठिकाने भी खंगालने में जुटी हैं।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की 40 टीमें नलगोंडा जिले के मिर्यालगुडा के विधायक एन. भास्कर राव के हैदराबाद और नलगोंडा जिले में स्थित विभिन्न ठिकानों पर सुबह 04 बजे से ही छापे मार रही हैं। खबर लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। भास्कर राव के देशभर में कई प्रकार के कारोबार हैं। भास्कर राव के परिजनों और करीबियों के ठिकानों पर भी आयकर की कार्रवाई जारी है। अकेले नलगोंडा जिले में 30 टीमें उनके ठिकानों को खंगाल रही हैं। ये तलाशी चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में धन जमा करने के आरोपों के मद्देनजर की जा रही है।

नलगोंडा स्थित चावल मिल के मालिक रंगा श्रीधर, रंगा रंजीत और बंडारू कुसलैया के आवास पर तलाशी जारी है। नलगोंडा के रविंदरनगर और पटाबस्ती में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकद रुपये और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं पाई हैं।

आयकर की टीमें महेंद्र ऑयल मिल के मालिक महेंद्र से जुड़े सात ठिकानों को भी खंगालने में जुटी हैं। मिर्यालगुडा विधायक भास्कर राव इस चुनाव में भारसा क्षेत्र से बीआरएस के उम्मीदवार हैं। विधायक राव ने आयकर विभाग की कार्रवाई की पुष्टि की है। राव ने इस कार्रवाई को राजनीतिक करार दिया है। उन्होंने वेमुलापल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि आयकर अधिकारियों की तलाशी से वे घबराने वालों में नहीं हैं। इसका डटकर मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोई आयकर अधिकारी उनसे नहीं मिला। चावल मिलों पर छापे पड़े और मेरा राइस मिलर्स से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने मीडिया और विपक्ष को चुनौती दी कि अगर कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान से वे जुड़ने का सुबूत दें और साबित करे तो वह अपनी पूरी सम्पत्ति यह साबित करने वाले के नाम कर देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story