तेलंगाना में बीआरएस के सांसद कोटा प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला
हैदराबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। तेलंगाना में मेडक से सांसद और दुब्बाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के उम्मीदवार कोटा प्रभाकर रेड्डी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। घटना सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली में हुई। प्रभाकर रेड्डी ने सुरमपल्ली में घर-घर जाकर चुनावी अभियान चलाया। इसी क्रम में सांसद पर उस वक्त हमला किया गया जब वह पादरी के परिवार से मुलाकात कर बाहर निकल रहे थे। उनके पेट के ऊपरी हिस्से में चोट लगी।
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि हाथ मिलाने आए आरोपित दत्तानी राजू ने चाकू से प्रभाकर रेड्डी पर हमला कर दिया। सांसद पर हमले के बाद बीआरएस कार्यकर्ताओं ने राजू की जमकर धुलाई की। बाद में आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपित की पहचान मिरुदोड्डी मंडल के पेद्दप्याला गांव के निवासी राजू के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह एक यूट्यूब चैनल में बतौर पत्रकार काम करता है।
प्रभाकर रेड्डी को पहले गजवेल के एक अस्पताल में ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल को स्थानांतरित कर दिया गया। नारायणखेड़ सभा में जाते समय राज्य मंत्री हरीश राव को यह जानकारी मिली। वह तुरंत गजवेल अस्पताल के लिए रवाना हो गए। मंत्री ने फोन पर डॉक्टरों और परिजनों से सांसद के स्वास्थ्य का हाल जाना। सांसद की हालत में सुधार है और वे स्वस्थ्य हैं।
इस घटना की निंदा राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्य राजन ने की है और उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है और वह पुलिस महानिदेशक को आदेश दिए हैं कि वे संसद की सुरक्षा बढ़ाएं और जरूरत पड़ने पर उम्मीदवारों को पुलिस की सुरक्षा प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।