तेलंगाना में तानाशाह को हटाकर जनता का शासन लाने की जरूरतः राहुल गांधी
कोल्हापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोल्हापुर में मंगलवार को आयोजित पालमुरु प्रजा भेरी सभा में भारत राष्ट्र समिति और भाजपा की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य में तानाशाह को हटाकर जनता का शासन लाने की जरूरत है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा राजनीतिक गठबंधन नहीं बल्कि पारिवारिक गठबंधन है। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप है कि अगर कांग्रेस आएगी तो रायथु बंधु रुक जाएंगे लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हम किरायेदार किसानों सहित सभी को रायथु भरोसा के तहत 15 हजार रुपये प्रदान करेंगे और मजदूरों को 12,000 रुपये देकर उनका समर्थन करेंगे।
राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति पार्टी के शासन पर आरोप लगाया कि कालेश्वरम परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस और भाजपा ने मिलकर तेलंगाना के लोगों का पैसा लूटा है।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक है। हम प्रियंका की बीमारी के कारण इस यात्रा पर आये हैं। प्रियंका ने भी आश्वासन दिया कि वह कोल्हापुर विधानसभा चुनावी अभियान में जरूर आएंगी।
इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, राज्य प्रभारी माणिक राव ठाकरे, सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क, जुपल्ली कृष्णा राव और अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /नागराज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।