तेलंगाना चुनाव: भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना चुनाव: भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की


नई दिल्ली, 7 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इस सूची में चेन्नूर (एससी) से दुर्गम अशोक, येल्लारेड्डी से वेद्दापल्ली सुभाष रेड्डी, वेमुलावाड़ा से तुला उमा, हुस्नाबाद से बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती, सिद्दीपेट से डूडी श्रीकांत रेड्डी, विकाराबाद (एससी) से पेद्दिन्ती नवीन कुमार, कोडंगल से बंटू रमेश कुमार, गडवाल से बोया शिवा, मिर्यालगुडा से सादिनेनी श्रीनिवास, मुनुगोडे से चालमल्ला कृष्णा रेड्डी, नाकरेकल (एससी) से नाकराकांति मोगुलैया, मुलुग (एसटी) से अजमीरा प्रह्लाद नाइक शामिल है।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें है जिसके लिए भाजपा ने 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story