तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया प्रतिबंध

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया प्रतिबंध


हैदराबाद, 01 मई (हि.स.)। आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेताओं ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्राशेकर राव (केसीआर) के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इस पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी और कार्रवाई की है। आयोग ने केसीआर पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया है।

कांग्रेस नेता निरंजन रेड्डी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि केसीआर ने 5 अप्रैल को सिरिसिला में आयोजित एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी और नेताओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो पूरी तरह से चुनाव नियमों के खिलाफ है।

शिकायत के आधार पर जांच करते हुए चुनाव आयोग ने केसीआर से स्पष्टीकरण भी लिया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वे तेलंगाना बोली को पूरी तरह से नहीं समझ पाए और एक बार इस बयान के जांच के बाद संतुष्ट नहीं होने पर चुनाव आयोग को लगा कि केसीआर, जो बीआरएस के स्टार प्रचारक हैं, ने चुनाव नियमों का उल्लंघन किया है।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बुधवार रात 8 बजे से सार्वजनिक बैठकों, जनसभा, रैलियों, साक्षात्कारों और मीडिया को विज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनाव आयोग की कार्रवाई पर केसीआर ने प्रतिक्रिया दी।

नेता केसीआर ने चुनाव आयोग के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने चुनाव प्रचार को 48 घंटे के लिए रोक दिया। उनका कहना है कि अधिकारियों ने मेरी बातों को ठीक से नहीं समझा। स्थानीय बोली पूरी तरह समझ नहीं पाए और कांग्रेस नेताओं ने कुछ टिप्पणियां चुनीं और उनकी शिकायत की। उन्होंने दावा किया कि मेरी टिप्पणियों का अंग्रेजी अनुवाद गलत है। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और वादों की विफलता का जिक्र किया। केसीआर ने कहा, ''कांग्रेस नेताओं ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।''

केसीआर के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग के प्रतिबंध पर भारत के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यहां अराजकता है। अकेले केसीआर की आवाज पर बैन क्यों? क्या चुनाव आयोग ने मोदी का नफरत भरा भाषण नहीं सुना? क्या रेवंत के गाली गलौज चुनाव आयोग को सुनाई नहीं देता? उन्होंने ट्वीट किया, ''बड़े भाई.. क्या यह छोटे भाई द्वारा रची गई साजिश है!''

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story