तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री होंगे रेवंथ रेड्डी, कांग्रेस महामंत्री वेणुगोपाल का ऐलान
हैदराबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस की तरफ से राज्य के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गई है। पार्टी के महामंत्री वेणुगोपाल ने मंगलवार शाम दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रेवंथ रेड्डी राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे।
आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार विधायक भट्टी विक्रमार्का और उत्तम कुमार रेड्डी की उपस्थिति में रेवंथ रेड्डी को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रेवंथ रेड्डी गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।
हिन्दुस्तान समाचार/नागराज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।