तेलंगाना की जनता बीआरएस के पक्ष में करे वोट : टी. रामा राव

तेलंगाना की जनता बीआरएस के पक्ष में करे वोट : टी. रामा राव
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना की जनता बीआरएस के पक्ष में करे वोट : टी. रामा राव


खानापुर, 17 नवंबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री के टी. रामा राव ने जनता से बीआरएस के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में 70 लाख से अधिक किसानों को रायथु बंधु का लाभ मिला और 46 लाख लोगों को 2000 पेंशन हर माह मिल रही है। उनके शासनकाल में 14 लाख महिलाओं को कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजना का लाभ मिला है।

मंचिरयाला जिले के खानापुर में आयोजित विशाल रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा के नेता दिल्ली से राज्य में आ रहे हैं। इन सबका एजेंडा एक ही है। वे सिर्फ केसीआर का गला घोंटने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा कि कितने भी लोग आएं, भारत राष्ट्र समिति पार्टी जनता का आशीर्वाद पाकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 46 लाख लाभार्थियों को सहायता पेंशन मिल रही है। कांग्रेस शासनकाल में सिर्फ 29 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी। पहले किसी मुख्यमंत्री ने बीड़ी बनाने वाली महिला बहनों पर ध्यान नहीं दिया। केसीआर सीएम बनने के बाद वे उन्हें 2 हजार रुपये पेंशन दे रहे हैं।

रामा राव ने कहा कि केसीआर राज्य की लड़कियों के चाचा हैं। कांग्रेस के शासनकाल में वे कहते थे कि वे सरकारी अस्पताल में नहीं जाते। अब चीजें बदल गई हैं। लोग कहते हैं कि सरकारी अस्पताल जाएंगे। पेयजल, सिंचाई जल, बिजली एवं कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं और हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

तेलंगाना की जनता को पानी-बिजली के साथ-साथ कई समस्याओं का समाधान करने वाली पार्टी भारत राष्ट्र समिति का तीसरी बार सत्ता में आना निश्चित है।

इस जनसभा में भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि 3 दिसंबर के बाद केसीआर गृह लक्ष्मी (बहुओं) को खुशखबरी देंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिला के लिए एक नई योजना लागू की जाएगी। इसका नाम है 'सौभाग्य लक्ष्मी'। हम आपके खातों में प्रति माह 3 हजार रुपये जमा करेंगे। जनता से उन्होंने आग्रह किया है कि वे भारत राष्ट्र समिति को अपना समर्थन दें और राज्य को विकास मार्ग पर चलने में अपना मतदान कर योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story