तेलंगाना कांग्रेस ने नहीं दिया, लोगों ने गर्दन झुकाकर इसे हासिल किया : किशन रेड्डी

तेलंगाना कांग्रेस ने नहीं दिया, लोगों ने गर्दन झुकाकर इसे हासिल किया : किशन रेड्डी
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना कांग्रेस ने नहीं दिया, लोगों ने गर्दन झुकाकर इसे हासिल किया : किशन रेड्डी


हैदराबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना के लोगों के साथ हर तरह से अन्याय करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। हैदराबाद के नामपल्ली विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राहुल चंद्रा के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने लोगों से भाजपा को चुनाव जिताने का अनुरोध किया।

इस मौके पर किशन रेड्डी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणियों पर जवाब दिया। चिदंबरम ने कल कहा था कि कांग्रेस के सहयोग से ही तेलंगाना अलग राज्य का गठन हुआ है और इसका पूरा श्रेय कांग्रेस को जाता है।

चिदंबरम के इस बयान पर किशन रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना कांग्रेस ने नहीं दिया बल्कि लोगों ने गर्दन झुकाकर अलग राज्य हासिल किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना का गठन कई कार्यकर्ताओं के आत्म-बलिदान से हुआ है। जनता कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story