डिब्रूगढ़ में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रविवार से
डिब्रूगढ़, 27 जनवरी (हि.स.)। असम के डिब्रूगढ़ जिले के शिक्षा वैली स्कूल में 28 जनवरी से 01 फरवरी तक 8वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एल्डर्स का सम्मेलन आयोजित किया गया है। पांच दिवसीय इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटरकल्चरल स्टडीज (आईसीआईएस) के तत्वावधान में किया गया है। डिब्रूगढ़ में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आईसीसीएस के डॉ. रतन शारदा ने बताया कि इस सम्मेलन में 33 से अधिक देशों के लगभग 300 प्रतिभागी अपने आध्यात्मिक ज्ञान को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को उद्घाटन सत्र को सरसंघचालक डॉ. भागवत और मुख्यमंत्री डॉ. सरमा संबोधित करेंगे। सम्मेलन का समापन 01 फ़रवरी को होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।