जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में दो बह गए

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में दो बह गए जम्मू, 11 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को भारी बारिश के कारण आई अचानक आई बाढ़ में दो लोग बह गए।

अधिकारियों ने कहा कि शमीना और उनकी बेटी रोजिया के रूप में पहचाने गए दो लोग लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ में बह गए।

जम्मू संभाग में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अधिकांश नदियां और जलस्रोत उफान पर हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू में 189 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 26 वर्षों में सबसे अधिक है।

जम्मू संभाग के कई इलाकों में भूस्खलन और ढलान वाले इलाकों में मिट्टी के खिसकने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी

Share this story