छत्तीसगढ़ में 29 लाख के 7 इनामी सहित 25 नक्सलियाें ने किया समर्पण
बीजापुर /जगदलपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नियद नेल्ला नार योजना एवं अंदरूनी इलाकाें में लगातार खाेले जा रहे कैंपाें के बढ़ते दबाव के कारण गांगलूर इलाके में सक्रिय 29 लाख रुपये के 7 इनामी सहित 25 नक्सलियाें ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया की आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए प्लाटून नंबर के 3 नक्सली हैं जिनके ऊपर 8-8 लाख के इनामी थे। प्लाटून नंबर 16 का एक नक्सली है जिस पर 3 लाख का इनाम है। साथ ही 2 एलओएस ( लोकल आर्गेनाइजेशन सिक्योर्ड) और सीएनम सदस्य (चेतना नाट्य मंच) पर एक- एक लाख का इनाम है। समर्पण करने वालों में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें शामबती मड़कम शामिल है जिसपर 8 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा ज्योति पूनेम ने भी सरेंडर किया है, जिसपर आठ लाख का इनाम था। नक्सली महेश तेलम पर आठ लाख का इनाम था।
आत्मसमर्पण करने वाले 25 नक्सलियाें में शामबती मड़कम, ज्योति पूनेम, महेश तेलम, विष्णु करटम ऊर्फ मीनू, जयदेव पोडियाम, गुडडु ककेम, सुदरू पूनेम, सन्नू पोड़ियाम, बासू पोड़ियाम, मोटूराम तेलम, सोमारू तेलम, सोमलू पोटाम, राजू वंजाम, सुखराम तेलम, आयतु तेलम, संतोष तेलम, बिज्जू तेलम, राकेश फरसीक, बुदरू पूनेम, कोया पूनेम, सांतो पूनेम छोटू पूनेम, सुक्कू कुडियम, पाकलू पूनेम, मेश अवलम शामिल हैं।
इन नक्सलियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु ऑप्स बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 85वी वाहिनी सुनील कुमार, कमांडेंट 222वी वाहिनी केरिपु विजेन्द्र कुमार, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष साेमवार काे आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस बड़े आत्मसमर्पण में डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किया गया संयुक्त प्रयास रहा है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदात में शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में शामबती मड़काम खूंखार नक्सली मानी जाती है। ये मिनपा और टेकलगुड़म नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी। मिनपा में 17 जवान शहीद हुए थे जबकि टेकलगुड़ेम में 21 जवान शहीद हुए थे। नक्सली ज्योति पूनेम पर फायरिंग की घटना, सड़क मार्ग को ब्लॉक करने और कई नक्सल वारदात का आरोप है। नक्सली महेश तेलम पर भी रोड ब्लॉक करने, सिक्योरिटी फोर्स के साथ एनकाउंटर और आईईडी विस्फोट जैसे वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि बीजापुर में पिछले 7 महीनों में अब तक 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा / संजीव पाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।