छतरपुर : सड़क हादसे में चार अति गंभीर घायल ग्वालियर रैफर

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : सड़क हादसे में चार अति गंभीर घायल ग्वालियर रैफर


छतरपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। खजुराहो झांसी फोरलेन पर ऑटो और ट्रक की दुर्घटना होने से 7 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हुई है और 6 लोग घायल है। जिनका उपचार जिला अस्पताल छतरपुर में किया जा रहा है। जिसमें से 4 अति गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना एवं डॉक्टर को बेहतर उपचार और निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल रूप से सड़क दुर्घटना में मृतकों के वारिसान को 15-15 हजार रुपये एवं घायलों को 7.5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति नियमानुसार सहायता राशि स्वीकृत की है। सड़क दुर्घटना में कुल 13 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं। दुर्घटना में 7 मृतक लालू श्रीवास्तव पिता राजकुमार, गोविंद श्रीवास्तव पिता राजकुमार, मनु श्रीवास्तव पति लालू, नन्ही श्रीवास्तव पति राजकुमार चारों निवासी इकामगंज जिला फरूखाबाद उ.प्र., जनार्दन यादव पिता कामता, कु. आशवी पुत्री जनार्दन दोनों निवासी मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ उ.प्र. एवं प्रेमनारायण कुशवाहा पिता गोरेलाल निवासी ग्राम सिलौली थाना मौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र. हैं। साथ ही 6 घायल अंशिका उर्फ पुत्री जनार्दन, अनुष्का पुत्री जनार्दन, संगीता पत्नी जनार्दन यादव तीनों निवासी मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ उ.प्र., मोनू श्रीवास्तव पिता रामसनेही निवासी शाहजहांपुर उ.प्र. एवं हरीश पुत्र विनोद यादव, रामसनेही पुुत्र राम यादव जिला बलरामपुर उ.प्र. के निवासी हैं।

गाैरतलब है कि मंगलवार की सुबह पांच बजे झांसी खजुराहो फोर लेन एनएच-39 हाइवे पर भीषण सडक हादसा घटित हुआ है । घटना में सात लोगों की मौके पर मौत और अन्‍य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टेक्सी में सवार श्रद्धालु बागेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे थे, तभी टेक्सी चालक ने लापरवाही से पीछे की तरफ ट्रक में टककर मार दी। इस संबंध में पुल‍िस ने बताया क‍ि सडक हादसे में लखनऊ का परिवार एक साल की मासूम का मुंडन कराने जा रहे थे, पिता समेत उसकी भी मौत हो गई है। इस भीषण सडक हादसे में पूरा परिवार तबाह हो गया है। लखनऊ की संगीता यादव के पति और एक साल की बच्ची के अलावा, बाकी दो बेटियां गंभीर घायल हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कदारी गांव के पास फोरलेन के पास घटना स्थल पर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन पहुंच गए थे। घटना सुबह पांच बजे ग्राम कदरी के पास की है। जिला प्रशासन ने सभी पीडितों को 108 की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story