गुवाहाटी में 19 से 22 जनवरी तक इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता, पूर्वोत्तर के युवाओं को मिलेगा मंच

WhatsApp Channel Join Now
गुवाहाटी में 19 से 22 जनवरी तक इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता, पूर्वोत्तर के युवाओं को मिलेगा मंच


नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। देश के युवाओं को हुनर दिखाने का मौका देने के लिए इंडिया स्किल्स 2025-26 के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 जनवरी तक असम के गुवाहाटी विश्वविद्यालय में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता खासतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए पहली बार आयोजित की जा रही है।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अनुसार, इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों के युवा हिस्सा लेंगे और 26 अलग-अलग कौशल क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसका मकसद स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच देना और उनके कौशल को आगे बढ़ाना है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 जनवरी को कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी करेंगे।

मंत्रालय ने बताया कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) इस प्रतियोगिता में नॉलेज पार्टनर और कार्यान्वयन एजेंसी की भूमिका निभा रहा है। मंत्रालय की संयुक्त सचिव हिना उस्मान ने कहा कि यह प्रतियोगिता पूर्वोत्तर के युवाओं के लिए नए अवसरों के दरवाजे खोलेगी। मंत्रालय ने बताया कि इंडिया स्किल्स देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है। इसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

इंडिया स्किल्स 2025-26 के तहत अब तक 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 3.65 लाख से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता की शुरुआत गुवाहाटी विश्वविद्यालय के बीकेबी ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह से होगी। इसके बाद प्रतिभागियों के लिए परिचय और अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता में सफल रहने वाले प्रतिभागी आगे राष्ट्रीय स्तर की इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story