केसीआर कर्नाटक आएं और देखें कांग्रेस ने कितना काम किया : सिद्धारमैया

WhatsApp Channel Join Now
केसीआर कर्नाटक आएं और देखें कांग्रेस ने कितना काम किया : सिद्धारमैया


हैदराबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के अब कुछ दिन ही बचे हैं। नतीजतन, कांग्रेस के शीर्ष नेता राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पहले से ही राज्य में जमे हुए हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया रविवार को तेलंगाना आए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मीडिया के माध्यम से सुना है कि उन पर आरोप है कि कर्नाटक में चुनावी वादों पर अमल नहीं हो पाया है। सिद्धारमैया ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके बेटे के रामा राव को खुला निमंत्रण दे रहे हैं, ताकि वे स्वयं वहां जाकर निरीक्षण करें। सिद्धारमैया ने कहा कि हमने अपनी पहली कैबिनेट में 5 गारंटियों पर हस्ताक्षर किए हैं।

कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि 5 गारंटी में सबसे पहले शक्ति योजना योजना शुरू की गई है। हर दिन 61 से 62 लाख महिलाएं मुफ्त यात्रा करती हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती दे रहे हैं कि आप चाहें तो सत्य का पता कर सकते हैं। सिद्ध रा मैया ने कहा कि हम दस किलो मुफ्त चावल दे रहे हैं। गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। घर की महिला मालिक को हर महीने दो हजार रुपये दिए जाते हैं।उन्होंने कहा कि गृह लक्ष्मी के तहत अभी भी पंजीकरण चल रहे हैं। युवा निधि के तहत डिग्री पूरी करने वालों के लिए 3,000 रुपये और 1,500 रुपये के बेरोजगारी भत्ता लाभ की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि हमने जो पांच गारंटियां घोषित की थीं, उन्हें लागू किया है। घोषणापत्र में पांच गारंटी के साथ 165 योजनाएं रखी गई हैं। 158 योजनाएं प्रारंभ एवं क्रियान्वित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर केसीआर को संदेह है तो कर्नाटक आएं, वह दिखा देंगे कि कर्नाटक राज्य आर्थिक रूप से मजबूत है। हमारे राज्य का बजट बहुत बड़ा है।

सिद्धारमैया ने उम्मीद जताई कि तेलंगाना में 100 प्रतिशत कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि तेलंगाना में छह गारंटी लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीआरएस नेता कर्नाटक आएं, हम आपको अपना मेहमान मानेंगे और सबूतों के साथ दिखाएंगे।

इधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी रविवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय गांधी भवन में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। जहां उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी धर्म का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना उचित नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story