केंद्र ने नारियल के एमएसपी में किया इजाफा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2026 सीजन के लिए नारियल के दोनों प्रकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में शुक्रवार को बढ़ोतरी करने का फैसला किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
वैष्णव ने बताया कि किसानों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के लिए 2026 सीजन के लिए नारियल गिरी मिलिंग ग्रेड के एमएसपी में 400 रुपये और नारियल गोला के एमएसपी में 445 रुपये की वृद्धि की गयी है। सीजन 2014 के मुकाबले यह बढ़ोतरी क्रमशः 127 और 129 प्रतिशत की है।
इस फैसले के बाद नारियल गिरी मिलिंग ग्रेड का नया एमएसपी 12,027 प्रति कुंतल और नारियल गोला का नया एमएसपी 12,500 प्रति कुंतल हो गया है।
वैष्णव ने कहा कि इसका उद्देश्य देश और विदेश में नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानों को खोपरा (सूखा नारियल) उत्पाद बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

